लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

राजेश खन्ना पंचतत्व में विलीन

Thursday 19 July 2012

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के पार्थिव शरीर का विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. काका को उनके परिजन, दोस्तों और सैकड़ों चाहने वालों ने नम आंखों से विदाई दी. इस मौके पर उनके परिवार के लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
नाती आरव ने अपने पिता अक्षय कुमार के साथ उन्हें मुखाग्नि दी. पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद अपने चहेते सितारे की अंतिम झलक पाने जाने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा होने से थोड़ी अव्यवस्था फैल गई. फैन्स को रोक पाने में प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हुए. अमिताभ, अभिषेक, रणधीर कपूर, राजीव कपूर सरीखे कलाकार जब भीड़ में धक्का मुक्की का शिकार हुए, तो पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज ऐक्टर का बुधवार को उनके बंगले आशीर्वाद में निधन हो गया था. उनके निधन का कारण आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि लीवर इंफेक्शन के कारण उनकी मौत हुई.
भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना आज सुबह 11.30 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए. विले पार्ले शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने अपने नाना के पार्थिक शरीर को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. राजेश खन्ना ने बुधवार सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली थी. वे 70 साल के थे और पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे.

Media Dalal .com

About Me

My Photo
Live Youth Times
View my complete profile

khulasa.com