लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

सावधान लड़कियों! कोई देख तो नहीं रहा...

Monday 13 February 2012

धीरेन्द्र अस्थाना 
यदि आप बड़े-बड़े शॉपिंग मॉलों व दुकानों में खरीददारी के लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाईएं। कपड़े बदलते समय खुफिया कैमरों से आपकी विडियो फिल्म बनाई जा रही है। आपकी थोड़ी सी भी सावधानी आपकों आनेवाले बड़ी मुसीबतों से बचा सकती है। शॉपिंग मॉल में खुफिया कैमरे लगे होते हैं जो कि कपड़े बदलते समय लड़कियों की विडियो फिल्म बना लेता हैं और उसे बड़ी कीमतों में बेच देते हैं। पुलिस कई मॉलों में छापेमारी कर कैमरे को जब्त कर चुकी है। जिससे कई दुकाने बंद हो चुकी हैं। आज का टेक्नॉलॉजी इतना मॉडर्न हो गया है कि एक छोटे से गैजेट के साथ आप बड़ा से बडा कारनामा कर सकते हंै। अब एक ऐसा छोटा कैमरा बाजार में आ गया है जो बिजली की सॉकेट के अंदर फिट होता है। जब कोई लड़की कपड़े चेंज करने के लिए जाती है तो खुफिया कैमरा विडियो फिल्म बना लेता है। इस बात का ख्याल रखें की जब भी आप खरीददारी के लिए शॉपिंग मॉल या अन्य बड़े दुकानों में जाएं तो कपड़ें चेंज न करें। घर पर ही कपड़े बदले तो ज्यादा अच्छा होगा।

Media Dalal .com

About Me

My Photo
Live Youth Times
View my complete profile

khulasa.com