लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

डा.दिनेश शर्मा ने रचा इतिहास

Saturday 7 July 2012



171824 वोटों से जीतकर महापौर की कुर्सी पर दोबारा जमाया कब्जा

लखनऊ । नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. दिनेश शर्मा ने प्रतिद्वंद्वियों को अबतक के सबसे बड़े वोटों के अंतर से हराकर एक बार फिर लखनऊ के महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डा. नीरज बोरा को 171824 वोटों से हराया। डा. शर्मा को 335025 वोट मिले, जबकि डा. बोरा को 163201 वोट मिले। पीस पार्टी के मो. रईस 115784 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महापौर के लड़ाई में डा. दिनेश शर्मा शुरू से ही सभी बूथों पर आगे रहे। उनको लगभग सभी वाडरे में वोट मिले। शुरू में तो लगभग सभी प्रत्याशी मतगणना केन्द्रों पर नजर आये, लेकिन जैसे ही रुझान आना शुरू हुआ, सभी ने मैदान छोड़ना शुरू कर दिया। चाहे कांग्रेस के डा. नीरज बोरा हों या पीस पार्टी के मो. रईस। डा. दिनेश शर्मा के चेहरे पर शुरू से खुशी नजर आ रही थी। वह सुबह सभी केन्द्रों का दौरा किया और जीत की घोषणा होने

के बाद राजकीय पालीटेक्निक पर अपने समर्थकों के साथ नजर आये। पिछले चुनाव के मुकाबले मिली भारी जीत की खुशी से लबरेज नजर आ रहे थे। पिछले चुनाव में वह लगभग नौ हजार वोटों से विजयी हुए थे, जबकि इसबार वह 171824 वोटों से विजयी घोषित हुए। डा. शर्मा को इस बार मुस्लिम इलाकों में भी भारी समर्थन मिला। उनको जोन-एक में 30434, जोन-दो में 47784, जोन-तीन में 74500, जोन-चार में 63157, जोन-पांच में 67494 व जोन-छह में 51472 वोट मिले। यह स्थिति तब थी, जब पॉश इलाकों में दस से 15 फीसद वोट पड़े थे। उन्होंने वोटरों को धन्यवाद दिया है।


Media Dalal .com

About Me

My Photo
Live Youth Times
View my complete profile

khulasa.com