लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

किस बात का संविधान ? किस बात का गणतंत्र ?

Thursday 26 January 2012

धीरेन्द्र अस्थाना 'धीरू' 
 
जिस देश में "गीता", "रामायण", "गुरुग्रंथ साहबजी", "महाभारत ", "चाणक्य निति, "अर्थ शास्त्र" जैसे महान ग्रन्थ, साहित्य का जन्म हुआ हो, वह देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, इटली, जर्मनी के सविधान से चुराए अनुच्छेदों से अपना सविंधान बनाए....

इससे बड़े शरम की बात और कोई नहीं हो सकता! पूरा विश्व गवाह है
की सभी भाषा की जननी "संस्कृत" भाषा हमारी है, सबसे पुरानी संस्कृति हमारी है!
तब भी हम अपना सविंधान चोरी करके बनाते है!

250 किलो का सविंधान वो भी अंग्रेजी में लिखा हुआ
आम नागरिक की समझ से परे
जिसे समझने के लिए भी काले कोट पहनकर वकालत सिखनी पड़ती है

250 किलो का सविंधान हमने बना तोह दिया
लेकिन ढाई ग्राम की भी काम की बात उसमे नहीं लिखी हुई है!

250 किलो का सविंधान
स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का गला घोंटता है
और अश्लीलता को पुरस्कार देता है....

खुद आंबेडकर ने १९५२ में कहा था की मेरा बस चले तो इस संविधान को जला डालूं

अंग्रेजो ने जान बुझ कर ऐसा संविधान थोपा ताकि किसी आम भारतीय को इस संविधान से कोई लाभ नहीं पहुंचे कोई न्याय न मिले आज भी देश की अदालतों में ३.४५ करोड़ मामले ४०-५० वर्षो से लंबित है

Media Dalal .com

About Me

My Photo
Live Youth Times
View my complete profile

khulasa.com