लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट संबंध बहाल

Monday 16 July 2012

भारत व पाक में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का मुहूर्त करीब पांच साल बाद फिर निकल आया है। मुंबई हमले के गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई में आनाकानी के बावजूद केंद्र सरकार ने बीसीसीआइ को पाकिस्तान के साथ तीन एकदिवसीय व दो टी-20 मैच आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है। इस फैसले पर क्रिकेट एवं राजनीति के मैदान से विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल करने का फैसला सोमवार को बीसीसीआइ की कार्यकारी समिति ने लिया। बोर्ड ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच तीन एकदिवसीय व दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली में एकदिवसीय जबकि बेंगलूर और अहमदाबाद में टी-20 के मुकाबले होंगे। बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य राजीव शुक्ला ने बताया कि किसी तीसरे देश में न खेलने पर बीसीसीआइ अडिग था। इसलिए पाकिस्तानी टीम को 22 दिसंबर को आने का न्योता भेजने का फैसला किया गया।

Media Dalal .com

About Me

My Photo
Live Youth Times
View my complete profile

khulasa.com