लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

यूपी पर मेहरबान हुआ मॉनसून, जमकर भीगा लखनऊ

Sunday 8 July 2012

लखनऊ। पलकें बिछाये मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों ने जब सुबह आंख खोली तो उन्हें विश्वास ही हुआ। सावन की काली घटाओं के बीच झमाझम बारिश मौसम को खुशनुमा बना रही थी। काफी दिनों से मानूसन की फुहारों को तरस रहे लोगों के लिए मौसम का यह मिजाज राहत पहुंचाने वाला रहा।

यूपी में बारिश को बनाने के लिए लोग टोटके व हवन आदि कर रहे थे। खुशी की बात यह रही कि इन्द्रदेव की मनौती पूरी हुई और राजधानी लखनऊ में तो झमाझम बरसात हुई लेकिन प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में फिलहाल अभी हल्की फुहारें ही पड़ी। अनुमान यह है कि अगले चौबीस घंटों में पूरे प्रदेश में झमाझम बरसात होगी। वैसे तो पिछले दो दिनों से चल रही बादलों के लुकाछिपी खेल चल रहा था लेकिन तड़के सुबह राजधानी लखनऊ में जमकर बरसात हुई। उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने सुबह से जो बरसना शुरू किया दोपहर बाद ही थमा। बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है साथ ही किसानों के चेहरे पर भी संतुष्टि की हल्की लकीर दिखी। पिछले कई दिनों से तपिश भरी धूप से पुरवाई हवा और बादल ने छुटकारा दिलाते हुए मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और कानपुर में तेज बारिश हुई जबकि गोंण्डा, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्‍बेडकरनगर में फुहारें पड़ी। अगले दो तीन दिनों में पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है। वहीं बादलों के इस खेल में जहां कुछ शरीक हुए और बारिश मजा लिया वहीं कुछ लोग जलभराव से परेशान भी हुए। वैसे बादलों की आवाजाही तो कई दिनों से जारी थी, लेकिन यह बादल बिना बरसे ही तरसा के निकल जा रहे थे। लोग काले मेघों को निहारते ही रह गये। बहरहाल आज लोगों को निराश नहीं होना पड़ा। पूरे लखनऊ में जमकर पानी बरसा। सुबह पांच बजे से शुरू हई झमाझम बरसात करीब ग्यारह बजे तक चली। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकल आयी लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से बदली छा गयी। शाम को फिर काले बादल छाने लगे। देर रात भी तेज बारिश होने की आशंका जतायी जा रही है। लगातार हुई मूसलाधार बरसात के चलते तामपान में भी गिरावट दर्ज की गयी। आज यह तीन डिग्री घट गया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी जोरदार बरसात होने के आसार जताये हैं।

Media Dalal .com

About Me

My Photo
Live Youth Times
View my complete profile

khulasa.com