धीरेन्द्र अस्थाना
पारा करीब 43 डिग्री के इर्दगिर्द घूम रहा है। लू के थपेड़े अपना जलवा दिखने से पीछे नहीं हट रहे। चुनावी माहौल में दोपहर में सूनी पड़ी गलियों में अब मेला सा लगने लगा है। चुनावी माहौल में नारों से गूंजने वाली गलियों में दोपहर होते ही शांति छा जाती है। तपती दोपहरी में समर्थक भी कन्नी कांट रहे हैं, लेकिन कुछ फिर भी डटे हुए है। गर्मी के चलते साथ रहने वाले नेताओं के समर्थक खास कामों का बहाना बना कर दोपहर में प्रचार में जाने से बच रहे हैं। आलम यह है कि दोपहर में मीटिंग और सुबह और शाम के वक्त प्रचार हो रहा है। हालांकि बिजली-पानी की किल्लत के कारण भी समर्थक प्रचार में जाने से कतरा रहे हैं। नगर निगम के 110 वार्डों पर 1782 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। भीषण गर्मी का असर चुनाव पर भी दिखाई पड़ रहा है। भीषण गर्मी ने आमजन के साथ ही प्रत्याशियों के होश उड़ा दिए हैं। प्रत्याशियों को गर्मी से निपटते हुए चुनाव जितने के लिए समर्थक जुटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सामान्य मौसम में होने वाले चुनाव में चुनावी नारों और वायदों से गूंजने वाली मोहल्लों की गलियां इस चुनावी मौसम में दोपहर में सूनी पड़ी हैं। पुराने लखनऊ के वार्डों समेत नई आबादी के वार्डों की गलियों में डोल-ताशों पर नेताओं के समर्थकों के नारों की गूंज सुनाई नहीं पड़ रही है। गर्मी ने दोपहर में चुनाव प्रचार पर असर डाल रखा है। दोपहर होते ही प्रत्याशियों के समर्थक बहाने बाजी के साथ मोबाइल का स्वीच ऑफ कर रख है। समर्थकों के इस रवैए को देख प्रत्याशियों ने दोपहर में सिर्फ मोहल्लों में अपने समर्थकों के घर मीटिंग कर रहे हैं। सुबह प्रभात फेरी और शाम ढलने के बाद प्रचार को निकल रहे है।