डिंपी महाजन मॉडलिंग से कहानी चंद्रकांता की तक के सफर के बार े में बताएं? -यह यात्रा बड़ी रोचक रही है। कोलकाता से मुंबई आने तक कई मुश्किलें भी आईं। राहुल महाजन से शादी के बाद हमारे रिश्ते में कुछ कड़वाहट भी आई। इसके बावजूद मैं हिम्मत नहीं हारी। मुङो मेरी मेहनत का फल कहानी चंद्रकांता की में नागिन ज्वाला की भूमिका को पाकर मिल गया। हालांकि इच्छाधारी नागिन का किरदार एक पौराणिक कथा से प्रेरित है, लेकिन वर्तमान समय में भी इस किरदार को दर्शक पसंद करेंगे।
कहानी चंद्रकांता की की मौजूदा कहानी के बारे में बताएं? -पहले यह फैंटेसी कॉस्ट्यूम ड्रामा था, लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट आने के बाद इसमें इच्छाधारी नाग-नागिन के प्रसंग डाल दिए गए हैं। इससे कहानी में एक नया रंग आ गया है।

कहानी का ताना-बाना नागिन ज्वाला और डाकू मंगल सिंह के इर्द-गिर्द बुना गया है। नागिन ज्वाला की भूमिका के बारे में क्या कहेंगी? -सहारा-वन टेलीविजन की ओर से मुङो यह दमदार भूमिका मिली है। इससे मैं बेहद उत्साहित हूं। बचपन में इच्छाधारी नाग-नागिन के प्रसंग वाली कई पौराणिक कथाएं सुनने को मिलीं और कई शो भी देखे। कलाकारों के कास्ट्यूम देखकर मन में इस तरह की भूमिकाएं करने की इच्छा भी होती थी।
इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, कोशिश करूंगी कि मैं अपना शत-प्रतिशत दूं। क्या आपको लगता है कि कहानी चंद्रकांता की दर्शकों में अपनी छाप छोड़ेगा? -आज के दर्शक ज्यादा डिमांडिंग हैं। वे टीवी पर दमदार शो देखना चाहते हैं। इच्छाधारी नाग-नागिन के प्रसंग जुड़ने के बाद यह शो दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
सुनील अग्निहोत्री के निर्देशन का तरीका कैसा लगा? -वह एक संवेदनशील और मीठे स्वभाव के इंसान हैं। एक निर्देशक के रूप में उनके काम में परिपक्वता नजर आती है। उनका प्रोडक्शन स्तर भी अच्छा है। हम सभी कलाकार उनका सपोर्ट सिस्टम हैं। टीवी पर आपको किस तरह के पात्र पसंद हैं? -मैं उस तरह के किरदार करना चाहूंगी, जो कहानी का अंतरंग हिस्सा हो और जिनमें भावनात्मक रंग भी हों। अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताएं? -फिलहाल मेरे लिए कहानी चंद्रकाता की अहम है। इस शो के लिए मेहनत से काम करना है। इसमें अपने चयन की सार्थकता साबित करना है। - जे. संजीव कोलकाता में जन्मी एवं मॉडलिंग के जरिए एक्टिंग तक का सफर तय करने वाली बंगाली बाला सोमासरी गांगुली को लोग भले नहीं पहचानते हों, लेकिन प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन की दुल्हनिया डिंपी महाजन को लोग जरूर पहचानते होंगे। इमेजिन टीवी के रियलिटी शो राहुल दुल्हनियां ले जाएगा के जरिए ही तो राहुल ने डिंपी से स्वयंवर रचा कर टेलीविजन के इतिहास में धमाका किया था। इससे पहले वह 2009 में आयोजत ग्लेडरैग्स मेगा मॉडल मैनहंट के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी थीं। रियलिटी शो जोर का झटका में भी उन्होंने शिरकत की थी। एक ब्रेक के बाद डिंपी निमार्ता-निर्देशक सुनील अग्निहोत्री और सहारा-वन टेलीविजन के फिक्शन शो कहानी चंद्रकांता की में इच्छाधारी नागिन ज्वाला की भूमिका अपने हिस्से में करके फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस सीरियल में उनके किरदार एवं अन्य पहलुओं पर डिंपी से बातचीत के अंश : मुङो मेरी मेहनत का फल कहानी चंद्रकांता की में नागिन ज्वाला की भूमिका को पाकर मिल गया। हालांकि इच्छाधारी नागिन का किरदार एक पौराणिक कथा से प्रेरित है, लेकिन वर्तमान समय में भी इस किरदार को दर्शक पसंद करेंगे।