लाइव यूथ Times @. Powered by Blogger.

Translate

My Blog List

मनोरंजन प्रेम में मलाई काटने की तैयार

Friday, 29 March 2013

घरेलू महिलाओं व बच्चों के मनोरंजन के प्रेम से मलाई काटने की तैयारी कर ली गई है। दो दिन बाद से टीवी पर सेट टॉप बाक्स के बगैर चैनलों का प्रसारण बंद होने की संभावना के बाद सेटटॉप बाक्स तथा डीटीएच के विक्रेताओं ने आकर्षक पैकेज निकाले हैं जिसमें किस्त पर कनेक्शन देकर ज्यादा वसूली की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ व गाजियाबाद सहित देश के 38 जिलों में एक अप्रैल से सेटटॉप बाक्स अथवा डीटीएच के बगैर केबल के प्रसारण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसकी तारीख करीब आने के साथ ही केबल ऑपरेटरों तथा डीटीएच कनेक्शन बेचने वालों के यहां उपभोक्ताओं की भीड़ जमा होने लगी है। शहर में सेटटॉप बाक्स की कमी की जानकारी मिलने के बाद डीटीएच विक्रेताओं ने ग्राहकों के मनोरंजन प्रेम से मलाई काटने की योजना बनाई और फुटकर डीटीएच बेचने वालों ने आकर्षक पैकेज योजना निकाली है। इसके लिये गोविंद नगर तथा बिरहाना रोड में कई मोबाइल तथा टीवी विक्रेताओं ने दुकानों के बाहर बैनर भी लगा रखे हैं। गोविंद नगर में एक दुकान के बाहर 849 में डीटीएच कनेक्शन मिलने और दूसरी दुकान के बाहर लगे बैनर में डीटीएच कनेक्शन के साथ 499 रुपये की प्रेस मुफ्त मिलने का ऑफर दिया गया है। दुकानों के बाहर लगे बैनर देखकर जाने वाले उपभोक्ताओं को बताया जाता है कि उन्हें किस्त पर कितना भुगतान करना होगा शुरुआत में 849 रुपये जमा करने पर उपभोक्ता को मासिक रिचार्ज के 200 रुपये के साथ डीटीएच की किस्त का 150 रुपये 11 माह तक देना होगा। ऐसे में भुगतान 25 सौ रुपये से ज्यादा का हो जाता है। वैसे एक साथ भुगतान करने पर कनेक्शन लेने पर 1750 रुपये में ही कनेक्शन देने की बात कही जा रही है।
दूसरी दुकान में उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि एक साथ भुगतान करने पर 1750 रुपये में ही कनेक्शन मिल जाएगा लेकिन इसमें कम से कम पांच दिन लगेंगे। वैसे 999 रुपये देकर 120 रुपये की ग्यारह किस्तों पर कनेक्शन भी मिल सकता है लेकिन किराया 200 रुपये के साथ 120 रुपये महीने की चेक पहले ही देनी होगी। दो सौ रुपये के रिचार्ज पर 282 चैनल देखने को मिलेंगे लेकिन स्पोर्टस चैनल नहीं मिलेंगे। इसके लिये 220 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। किस्त पर कनेक्शन लेने पर जो पैकेज पहले महीने लिया जायेगा वह पूरे साल चलेगा इसके बाद ही इसे बदला जा सकता है।
इधर इन योजनाओं की जानकारी के बाद कुछ क्षेत्रों के केबल ऑपरेटरों ने भी किस्त पर सेट टॉप बाक्स लगाने की योजना चालू कर दी है इसके लिए घरों में पर्चे बांटे जा रहे है। जिसमें कहा जा रहा है कि मासिक किराये के साथ दस माह तक 100 रुपये देने पर बाक्स मिल जाएगा इसी तरह दो हजार रुपये देने पर सेट टॉप बाक्स के साथ एक वर्ष तक किराया नहीं लिया जाएगा। किराये पर छूट देते हुए उपभोक्ताओं को ऑफर दिया जा रहा है कि दो टीवी होने पर दो सेट टॉप बाक्स लगवाने पर एक वर्ष तक सिर्फ सौ रुपये महीने ही किराया लिया जाएगा।

khulasa.com